कैसे तुझे बताऊँ माँ कि
याद तेरी यहाँ आती है
तेरे प्यार की वो दुनियां अब
आँख मेरी भर जाती है |
भूखी तू रह जाती है पर
खाना मुझे खिलाती है
राह का मेरी मिटाने अँधेरा
तू दीपक बन जाती है |
गोद तेरी तो उस पल भी माँ
स्वर्ग धरा बन जाती है |
दया भाव की तू मूरत
नित शांत नज़र तू आती है
मेरी तो हर भूल को माँ तू
पल में ही भूल जाती है |
अब बदला मैं हू या वक़्त बदल
गया ,पर तू बदल न पाती है
दुनिया तेरी वो,अब मेरा एक
ख्वाब बनकर रह जाती है |
भागदौड़ में अब मेरी ये
जिंदगी खत्म हो जाती है
मंजिल ये दूर ले न जाये तुझसे
ये चिंता मुझे सताती है |
यूँ तो सुख हैं हजारों यहाँ पे
पर तेरी कमी न पूरी हो पाती है
बिन तेरे, खिली कली मन की
मेरी, पल में मुरझा जाती है |
कैसे करू नमन तेरा माँ
कोई राह नज़र न आती है
मूरत में भागवान के तेरी
सूरत नज़र अब आती है
सूरत नज़र अब आती है |||||
याद तेरी यहाँ आती है
तेरे प्यार की वो दुनियां अब
आँख मेरी भर जाती है |
भूखी तू रह जाती है पर
खाना मुझे खिलाती है
राह का मेरी मिटाने अँधेरा
तू दीपक बन जाती है |
घिर जायें हज़ार दुखों से
जब,राह नजर न आती है गोद तेरी तो उस पल भी माँ
स्वर्ग धरा बन जाती है |
दया भाव की तू मूरत
नित शांत नज़र तू आती है
मेरी तो हर भूल को माँ तू
पल में ही भूल जाती है |
अब बदला मैं हू या वक़्त बदल
गया ,पर तू बदल न पाती है
दुनिया तेरी वो,अब मेरा एक
ख्वाब बनकर रह जाती है |
भागदौड़ में अब मेरी ये
जिंदगी खत्म हो जाती है
मंजिल ये दूर ले न जाये तुझसे
ये चिंता मुझे सताती है |
यूँ तो सुख हैं हजारों यहाँ पे
पर तेरी कमी न पूरी हो पाती है
बिन तेरे, खिली कली मन की
मेरी, पल में मुरझा जाती है |
कैसे करू नमन तेरा माँ
कोई राह नज़र न आती है
मूरत में भागवान के तेरी
सूरत नज़र अब आती है
सूरत नज़र अब आती है |||||