घोटाले की टी-२० टीम ने
अच्छा खेल दिखाया है .
किसी ने अर्ध शतक मारा है ,
तो किसी ने शतक लगाया है .
लालू जी तो ओपनिंग में ही
चौके खूब लगाते हैं .
उनके आउट होते ,मनमोहन
वन-डाउन आ जाते हैं .
कलमाड़ी दुसरे छोर पे
छक्के खूब लगाते हैं
शुन्य पे आउट मनमोहन जी
मंहगाई बढ़ा जाते हैं .
फिर आखिकार अन्ना जी
एक कैच ले जाते हैं ,
कोंग्रेस वाले धकेल उन्हें
बाउंड्री बहार ले जाते हैं
ऐ राजा ने भी यहाँ पे
खेली अच्छी पारी है
उनके रिटायर हर्ट होते ही
येदुरप्पा की बारी है.
सी.बी.आई.की फील्डिंग भी
कमजोर पड़ जाती है .
रन लेते समय कोंग्रेस भी
रास्ते में अड़ जाती है .
दिग्विजय एक अम्पायर की
भूमिका यहाँ निभाते हैं
कलमाड़ी को नॉट-आउट देकर
देशभक्त कह जाते हैं .
सोनियां ने भी मैच रेफरी का
काम खूब संभाला है.
पूरी की पूरी फील्डिंग टीम पे
जुर्माना लगा डाला है...
No comments:
Post a Comment